15+ Rula Dene Wali Shayari | रुला देने वाली शायरी

Rula Dene Wali Shayari – दोस्तों इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ बेहतरीन रुला देने वाली शायरी ये दर्द भरी शायरियां शब्दों के माध्यम से दिल की गहराईयों को छू जाती है। इस पोस्ट में जीवन के कठिन क्षणों, असफल प्रेम, बिछड़ने की वेदना और अन्य दर्दनाक अनुभवों को बेहद संवेदनशीलता से शायरियों के माध्यम से व्यक्त किया गया है।

Rula Dene Wali Shayari
Rula Dene Wali Shayari

 

Rula Dene Wali Shayari रुला देने वाली शायरी

इस दुनिया में मोहब्बत काश न होती,
तो सफर ऐ-ज़िन्दगी में मिठास न होती,
अगर मिलती बेवफा को सजाए मौत,
तो दीवानों की कब्रे यूँ उदास न होती।

जिन्दगी से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी ना सही गम गले लगा लेना,
कोई कहे मोहब्बत आसान हैं,
तो उसे मेरा टूटा दिल दिखाना देना…

यूँ है सबकुछ मेरे पास बस दवा-ए-दिल नही,
दूर वो मुझसे है पर मैं उस से नाराज नहीं,
मालूम है अब भी मोहब्बत करता है वो मुझसे,
वो थोड़ा सा जिद्दी है लेकिन बेवफा नहीं।

कुछ अजीब सा रिश्ता है,
उसके और मेरे दरमियां,
ना नफरत की वजह मिल रही है,
ना मोहब्बत का सिला…

मत रख हमसे वफा की उम्मीद ऐ सनम,
हमने हर दम बेवफाई पायी है,
मत ढूंढ हमारे जिस्म पे जख्म के निशान,
हमने हर चोट दिल पे खायी है।

Rulane Wali Shayari
Rulane Wali Shayari

ना रहने की ख़ुशी ना मरने का गम,
हमे सिर्फ़ हैं ना मिलने का गम,
जीत हैं इसलिए कि हमारे कहनेलायेंगे वो,
मरते नहीं इसलिए कि अकेले रह जायेंगे वो…

उन्हें एहसास हुआ है इश्क़ का हमें रुलाने के बाद,
अब हम पर प्यार आया है दूर चले जाने के बाद,
क्या बताएं किस कदर बेवफ़ा है यह दुनिया,
यहाँ लोग भूल जाते हैं किसी को दफनाने के बाद।

वो रोए तो बहुत पर मुहँ मोड़कर रोए,
कोई तो मजबूरी होगी जो दिल तोड़कर रोए,
मेरे सामने कर मेरी तस्वीर के टुकड़े,
पता चले मेरे पीछे वो उन्हें जोड़कर रोए…

ऐ दोस्त कभी ज़िक्र-ए-जुदाई न करना,
मेरे भरोसे को रुस्वा न करना,
दिल में तेरे कोई और बस जाये तो बता देना,
मेरे दिल में रहकर बेवफाई न करना।

दिल से दिल की दूरी नहीं होती,
काश कोई मज़बूरी नहीं होती,
आपसे अभी मिलाने की तमन्ना है,
लेकिन कहते हैं हर तमन्ना पुरी नहीं होती…

Dard Bhari Rula Dene Wali Shayari
Dard Bhari Rula Dene Wali Shayari

उतर के देख मेरी चाहत की गहराई में,
सोचना मेरे बारे में रात की तन्हाई में,
अगर हो जाए मेरी चाहत का एहसास तुम्हे,
तो मिलेगा मेरा अक्स तुम्हे अपनी ही परछाई में…

कितनी आसानी से कह दिया तुमने,
कि बस अब तुम मुझे भूल जाओ,
साफ साफ लफ्जो मे कह दिया होता,
की बहुत जी लिये अब तुम मर जाओ…

ये मोहब्बत के हादसे अक्सर,
दिलों को तोड़ देते हैं,
तुम मंजिल की बात करते हो,
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं…

हर धड़कन में एक राज़ होता है,
बात को बताने का भी एक अंदाज़ होता है,
जब तक ना लगे ठोकर बेवफ़ाई की,
हर किसी को अपने प्यार पर नाज़ होता है…

खुशियों से नाराज़ है मेरी ज़िन्दगी,
बस प्यार की मोहताज़ है मेरी ज़िन्दगी,
हँस लेती हूँ लोगों को दिखाने के लिए,
वैसे तो दर्द की किताब है मेरी ज़िन्दगी…

Leave a Comment